शरीर से पूरी तरह अपंग व्हील चेयर पर बैठा यह इंसान जिसका शरीर तो पूरी तरह बेजान था लेकिन दिमाग एक आम आदमी से कई गुना ज्यादा ताकतवर था। जी हां हम बात कर रहे है स्टीवन हॉकिंग की। जब वह 21 साल के थे तब डॉक्टर्स ने पाया कि उनको एक लाइलाज बीमारी है डॉक्टर ने कहा कि स्टीवन ज्यादा से ज्यादा 2 साल तक जिंदा रहेंगे लेकिन उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से डॉक्टर्स की भविष्यवाणी को झूठा साबित कर दिया। इस वीडियो को आखिर तक जरूर देखना आप इस महान वैज्ञानिक के बारे में ऐसी बातें जानोगे जो वाकई आपको हैरान कर देंगी।
नंबर 1 :
जब स्टीवन हाकिंस स्टूडेंट थे तब साल 2010 में उन्होंने कहा था कि वह 8 साल का होने तक पढ़ना लिखना भी अच्छे से नहीं सीख पाए थे। लेकिन इसके बावजूद स्टीवन को उनके स्कूली दिनों में आइंस्टाइन कहा जाता था क्योंकि उनको space-time और यूनिवर्स के बारे में गजब की अंडरस्टैंडिंग थी।
नंबर 2 :
स्टीवन हॉकिंग के जन्म और मृत्यु से एक बड़ा रहस्य जुड़ा हुआ है जिस दिन ग्रेट साइंटिस्ट गैलीलियो की मृत्यु हुई थी, उससे पूरे 300 साल बाद 8 जनवरी 1942 को स्टीवन हॉकिंग का जन्म हुआ था और दुनिया के सबसे महान साइंटिस्ट अल्बर्ट आइंस्टाइन के बर्थडे वाले दिन ही इनकी मृत्यु हुई थी। गजब की बात यह है कि यह तीनों ही अपने समय के सबसे महान साइंटिस्ट रहे।
नंबर 3 :
साल 2010 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि आप अपने बच्चों को क्या सलाह देना चाहेंगे स्टीफन हॉकिंस ने जवाब में कहा मैं अपने बच्चों को यहां 3 सलाह देना चाहूंगा पहली याद रखना हमेशा ऊपर सितारों की तरफ देखना नीचे पैरों की तरफ नहीं दूसरी काम करना कभी मत छोड़ना क्योंकि काम तुम्हें जिंदगी का अर्थ और उद्देश्य देता है और बिना काम की जिंदगी खाली है तीसरी अगर किस्मत से कभी तुम्हें तुम्हारा प्यार मिल जाए तो उसे कभी मत छोड़ना।
नंबर 4 :
एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उनकी नजर में संसार का सबसे दिलचस्प रहस्य क्या है स्टीवन हॉकिंग ने जवाब दिया औरतें, उन्होंने हंसते हुए कहा कि उनके लिए औरतें एक अबूझ पहेली जैसी है।
एक टिप्पणी भेजें