दोस्तो आपने कई तरह के कुत्ते देखे होंगे उनमें से कोई छोटा होगा , कोई लंबा , तो कोई मोटा होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता कौन सा है ? तो चलिए यार जानते है इस पोस्ट में।
आपको बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता फ्रेडी ( Freddy ) हैं । इस कुत्ते की लंबाई 7 फ़ीट 6 इंच हैं । यह कुत्ता ग्रेट ड्रेन ( Great Drane ) प्रजाति का हैं ।
आपको बता दे कि यह दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता है। तो इस कारण से इस कुत्ते का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है।
अगर हम इसके वजन की बात करें तो यह लगभग 92 किलो का है।
कुत्ते की मालिक का नाम ‘क्लेरी स्टोन’ है। क्लेरी, ब्रिटिश के अलास्का शहर में रहने वाली एक महिला है ।
इस कुत्ते के खाने के लिए क्लैरी को हफ्ते भर में करीब 10 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं ।
एक टिप्पणी भेजें