दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि, गिरगिट अपना रंग क्यों बदल लेता है। आपको बता दे कि जब किसी भी प्राणी को खतरा महसूस होता हैं , तो वह अपने आप को सुरक्षित करने के लिए कुछ न कुछ कदम उठाता हैं। तो इस कारण से गिरगिट के साथ भी कुछ ऐसा ही होता हैं। गिरगिट भी अपने आस-पास खतरा महसूस होने पर एवं किसी भी तरह के तापमान बदलाव होने पर गिरगिट आपना रंग बदल लेता है। 

तो चलिए यार जान लेते हैं कि गिरगिट अपना रंग कैसे बदलता हैं ? आपको बता दे कि, गिरगिट का रंग बदलना के पीछे उसकी त्‍वचा में उपस्थित क्रोमाटो फोरस सेल (Chromatophores cells) का काम होता है । इन Cells को गिरगिट अपने मस्तिक से Cantrol करता हैं। जब गिरगिट के मस्तिक को खतरा महसूस होता है, तो वह खतरा भांप कर कोशिकाओं को फैैलने और सिकुडने के लिए सिग्नल भेजता है।

जिसके कारण क्रोमाटो फोरस सेल (Chromatophores cell ) अपना आकार बदलना शुरू कर लेते हैं।

बता दे कि क्रोमाटो फोरस सेल में भूरे, पीले, काले और सफेद रंग के कलर मौजूद होते हैैं और इन्‍हीं कलर्स के कारण गिरगिट का रंग बदल जाता है । 

और इसी के वजह से गिरगिट अपना रंग आस-पास के वातावरण के हिसाब से बदल लेता है।

तो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को लाइक और कमेंट जरूर करें।

Post a Comment

और नया पुराने