इस आर्टिकल में आप जानेंगे स्पेस (अंतरिक्ष) के बारे में कुछ अमेजिंग फैक्ट्स के बारे में बताने वाले हैं। तो आप इस ब्लॉग को शुरू से लेकर लास्ट तक पूरा जरूर पढ़ें।

Fact No.1 :

हाल ही में नासा ने एक स्पेसक्राफ्ट डीप स्पेस में जाने के लिए लांच किया था इस स्पेसक्राफ्ट का नाम वाइजर वन था। जो 2012 में इंटरस्टेलर स्पेस में पहुंचा था और फिलहाल यह अर्थ से 22 अरब किलोमीटर के फासले पर मौजूद है। और यह तब से नासा को इस यूनिवर्स की तस्वीरें भेज रहा है।


Fact No.2 :

पृथ्वी से तो हम रोजाना एक चांद देखते ही हैं लेकिन हमारे सोलर सिस्टम में एक प्लेनेट ऐसा भी है जिसके टोटल 79 चांद है, जी हां हम बात कर रहे हैं जूपिटर की, जो पृथ्वी से करीब 90 करोड़ किलोमीटर दूर है उसके टोटल 79 मूंस है। आपको बता दे कि मरकरी और वीनस ही हमारे सोलर सिस्टम में ऐसे प्लैनेट्स हैं, जिनके पास एक भी चांद मौजूद नहीं है।


Fact No.3 :

क्या आपको पता है कि साइंस के मुताबिक अर्थ पर इंसान आज से 50 लाख साल पहले आया था। लेकिन हमारा सोलर सिस्टम इंसान के आने से भी 450 करोड़ साल पुराना है। 

Fact No.4 :

क्या आपको पता है माउंट एवरेस्ट हमारी दुनिया का सबसे ऊंचा पहाड़ है जो दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा से 10 गुना ज्यादा बढ़ा है लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि माउंट एवरेस्ट से भी 3 गुना ज्यादा बढ़ा एक पहाड़ मार्स यानी चांद पर मौजूद है जो उसके ओलंपस मोंस के नाम से जाना जाता है।

Fact No.5 :

लाइट की स्पीड 180 करोड़ किलोमीटर/घंटा है अगर कोई चीज इस स्पीड से स्पेस में 1 साल तक चक्कर लगाती रहे और 1 साल बाद जितनी भी दूरी तय करेगी उसको 1 लाइट ईयर कहा जाता है 

Post a Comment

और नया पुराने