आज हम जानेंगे एरोप्लेन कितने का माइलेज देता है दोस्तों मैं आपको जाने-माने एरोप्लेन बोइंग 747 का उदाहरण देकर बताऊंगा। 

यह दुनिया में सबसे ज्यादा चलने वाले विमानों में से एक है और इनकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े विमानों में होती है। बोइंग 747 विमान एक सेकंड में 1 गैलन यानी 4 लीटर ईंधन खपत करता है। यदि उड़ान 10 घंटे की है तो इसमें 36000 गैलन यानी करीब डेढ़ लाख रुपया का खर्च होगा। 

आपको बता दें कि इसकी जानकारी बोइंग की एक वेबसाइट पर दिखाई गई है। जिसके अनुसार बोइंग 747 1 किलोमीटर चलने पर करीब 12 लीटर ईंधन की खपत करता है। यदि विमान में 500 यात्री सफर कर रहे हैं तो इसका मतलब यह हुआ कि यह एरोप्लेन प्रति व्यक्ति प्रति किलोमीटर पर 0.02 लीटर ईंधन की खपत करता है। 

क्योंकि बोइंग 747 करीब 988 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उड़ान भरता है। इन सबके अलावा हवाई जहाज का वजन भी उसके माइलेज में अहम भूमिका निभाता है।


Post a Comment

और नया पुराने